दिल्ली: 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इन वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (13 अगस्त 2023): 15 अगस्त को देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। वहीं दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में यातायात व्यवस्था पर खास इंतजाम किया है। इस पर दिल्ली के स्पेशल सीपी ट्रैफिक पुलिस सुरेंद्र यादव का बयान सामने आया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात व्यवस्था पर रविवार को स्पेशल सीपी ट्रैफिक पुलिस सुरेंद्र यादव ने कहा कि “14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मध्यम वाहनों, भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। लाल किले के आसपास के क्षेत्र और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में नियंत्रित यातायात रहेगा। लगभग 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों।”