बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पर एलजी के कामों का क्रेडिट चुराने का लगाया आरोप

LG Delhi, CM Arvind Kejriwal

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 अगस्त 2023): भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर क्रेडिट लेने को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी दिल्ली ने रविवार को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कामों का क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी दिल्ली ने आम आदमी पार्टी की राजनीति के चार आधार बताया है।

बीजेपी दिल्ली ने ट्वीट कर कहा कि “दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक तरफ जहां माननीय उपराज्यपाल विनय सक्सेना दिन रात एक किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी के कामों का क्रेडिट चुराने और विज्ञापनों में अपना चेहरा चमकाने की होड़ में लगे हैं।”

बीजेपी दिल्ली ने काम गिनाते हुए कहा कि “एलजी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने प्रचार में लगे हैं। यमुना सफाई के लिए एलजी ने किए खूब प्रयास, केजरीवाल ने फंड प्रचार पर लुटाए। कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए एलजी लगातार कर रहे काम, केजरीवाल कालीन बिछा फोटो खिंचवा रहे।”

बीजेपी दिल्ली ने आगे कहा कि “झीलों के निर्माण और पुनर्विकास के लिए एलजी ने किए भरपूर प्रयास, केजरीवाल ट्वीट कर क्रेडिट चुराने का करते रहे काम। बाढ़ में जब डूबी दिल्ली, शीशमहल में आराम फरमा रहे थे केजरीवाल, एलजी आम जनता के हित में खड़े होकर करा रहे थे काम।”

साथ ही बीजेपी दिल्ली ने आम आदमी पार्टी की राजनीति के चार आधार बताते हुए कहा कि “क्रेडिट चोरी, झूठ, झांसा और प्रचार AAP की राजनीति के चार आधार है।”