टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 अगस्त 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने रविवार को ‘तिरंगा रैली’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस बहुत करीब है और लोग ऊर्जा से भरे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस बहुत करीब है और लोग ऊर्जा से भरे हुए हैं और जश्न को लेकर उत्साहित हैं। जैसा कि पीएम ने कहा है कि ‘अमृत काल’ शुरू हो रहा है और इस अवधि के दौरान हमें देश को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाना है। यह तभी होगा जब हम सब मिलकर पूरी ऊर्जा के साथ इस दिशा में काम करेंगे।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया है।