DCW की महिला हेल्पलाइन 181 पर पिछले सात वर्षों में आई 40 लाख से अधिक कॉल

Swati Maliwal

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अगस्त 2023): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को कहा कि “दिल्ली महिला आयोग एक 181 हेल्पलाइन चलाता है जिसमें हमें पिछले सात वर्षों में लगभग 40 लाख कॉल प्राप्त हुई हैं। पिछले साल के डेटा में हमने पाया कि DCW की 181 हेल्पलाइन पर लगभग 6,30,000 कॉल प्राप्त हुईं। इसके साथ ही हमें 92,000 मामले मिले हैं। हमने यह भी देखा है कि लगभग 11,000 मामले दिल्ली के बाहर से हैं जो लोग बाहर से आते हैं वे दिल्ली के क्षेत्र में आकर फिर 181 पर कॉल करते हैं ताकि वे हम तक पहुंच सकें क्योंकि उन्हें डीसीडब्ल्यू पर भरोसा है। इसमें बहुत तरीके के मामले शामिल हैं।”

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि “मेरा केंद्र सरकार से ये सवाल है कि वो क्यों नहीं दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय करती है। ऐसा क्यों होता है जब कोई केस होता है। उसके बाद बस गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन किसी की भी जवाबदेही तय नहीं की जाती है। मैं केंद्र सरकार को यह बताना चाहती हूं कि वे एक बैठक बुलाएं और पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री, एलजी, डीसीडब्ल्यू और केंद्रीय गृह मंत्री को आमंत्रित करें। चूंकि पुलिस सीधे तौर पर उनके प्रति जवाबदेह है। इस डेटा पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित करने की जरूरत है।”

आपको बता दें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कल यानी शुक्रवार को DCW की महिला हेल्पलाइन 181 का वार्षिक डेटा जारी किया है। DCW अध्यक्ष द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, बीते एक साल में घरेलू हिंसा के 38342 मामले सामने आए हैं। रेप और यौन शोषण के 5895 मामले आए हैं। तो वहीं पोक्सो के 3647, किंडनेपिंग के 4267, साइबर क्राइम के 3555, गुमशुदगी के 1552 और बुजुर्ग को परेशान करने के 3144 मामले सामने आए हैं।