टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 अगस्त 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश पर दिल्ली की विश्व स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने की कड़ी में दिल्ली सरकार के अस्पतालों के सभी MS और MDs के साथ अहम बैठक की। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को ट्विटर पर बैठक की तस्वीरें शेयर करके दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान सभी MS और MDs से अस्पतालों में हो रहे इलाज का महीनेभर का लेखा-जोखा जाना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इलाज में या किसी अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसके निवारण हेतु भी सुझाव लिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए भी तमाम सुझावो पर चर्चा की गई है। हमारा संकल्प है दिल्ली सदा ही स्वस्थ रहें।