टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 अगस्त 2023): दिल्ली में बाढ़ के दौरान आईटीओ-यमुना बैराज के चार गेट नहीं खोले जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसई तरुण अग्रवाल और एक्सईएन मनोज कुमार और यमुना बैराज पर तैनात SDO मुकेश वर्मा को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं। इस पर दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण (I&FC) मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि “शुरू में दिल्ली के भाजपा सांसद यह भी नहीं मानते थे कि आईटीओ बैराज हरियाणा सरकार का है। यह कहते थे कि केजरीवाल सरकार का हैं जो कि यह झूठ साबित हुआ। उसके बाद वो कहने लगे कि इसके साफ-सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की थी।”
उन्होंने कहा कि “आज हरियाणा सरकार ने खुद मान लिया कि हरियाणा सरकार के इरिगेशन फ्लड कंट्रोल के डिपार्टमेंट के अधिकारियों की गलती की वजह से दिल्ली के पांच गेट जाम रहें, जिसके वजह से यहां पर पानी भरा और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। चीफ इंजीनियर को सस्पेंड किया और कुछ अधिकारियों को चार्जशीट किया हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “इससे साफ हो रहा है कि हरियाणा ने दिल्ली को बिना बात के बदनाम किया और भारतीय जनता पार्टी ने बिना बात दिल्ली सरकार को बदनाम किया। जबकि गलती पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा सरकार की थी। वह अभी भी अहम को त्याग दें और ये बैराज दिल्ली सरकार को दे दें। ताकि दिल्ली सरकार इसकी देखभाल कर सकें, मरम्मत कर सकें और समय पर खोल सकें।”