राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की भी सदस्यता खत्म करना चाहती है बीजेपी: संजय सिंह, आप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 अगस्त 2023): ‘फर्जी सिग्नेचर’ विवाद पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “इनका मकसद है राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की सदस्यता खत्म करना है। ये खतरनाक लोग हैं, कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन हम आम आदमी पार्टी के सिपाही है, इनसे डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं। राघव फिर चुनकर आ जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “पूरा मसला क्या है? क्या सेलेक्ट कमेटी के लिए कोई सदस्य किसी का नाम प्रस्तावित कर सकता है? हां कर सकता है। क्या किसी सिग्नेचर की जरूरत होती है? नहीं होती है। फिर गृह मंत्री देश के सदन में झूठ क्यों बोल रहे हैं? और गलत जानकारी क्यों दे रहे हैं?”

उन्होंने कहा कि “किसी सेलेक्ट कमेटी बनाने के लिए, किसी दूसरे सदस्यों का नाम प्रस्तावित करने के लिए कोई सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती। इसलिए राघव चड्ढा ने किसी विशेषाधिकार का हनन नहीं किया है। अगर वो मनगढ़ंत तरीके से कुछ करेंगे तो वो फिर से चुनकर आ जाएंगे। हम लोगों ने कभी डरना और झुकना सीखा नहीं है।”