आप सांसद राघव चड्ढा की बढ़ी मुश्किलें, विशेषाधिकार हनन के मामले को सभापति ने किया स्वीकार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (09 अगस्त 2023): राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के मामले में विशेषाधिकार हनन के मामले को स्वीकार कर लिया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विशेषाधिकार हनन के मामले को स्वीकार कर लिया है और आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ दिल्ली सेवा विधेयक को प्रवर समिति में भेजने के लिए उनके द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर आगे विचार करने के लिए इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है और ‘इसमें उल्लिखित नाम बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, बीजेपी सांसद नरहरि अमीन और सुधांशु त्रिवेदी और वाईएसआरसीपी सांसद निरंजन रेड्डी सहित सांसदों का एक पत्र फर्जी होने का दावा है।”