भाजपा सांसदों ने सांसद परिसर में किया प्रदर्शन, विपक्ष पर बोला हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 अगस्त 2023): भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो’ और ‘तुष्टीकरण भारत छोड़ो’ के नारे लगाए।

इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि “इन 75 सालों में कांग्रेस और उनके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं। एक है वंशवाद‌, दूसरा है भ्रष्टाचार और तीसरा है तुष्टीकरण। अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति हो रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे।”

बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश की जनता सामाजिक न्याय और विकास से वंचित रही। इन नौ वर्षों के भीतर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में सामाजिक न्याय और विकास बढ़ा है और समग्र विकास हुआ है।