दिल्ली: 14 साल की लड़की को बंदी बनाने और मारपीट करने के मामले में DCW अध्यक्ष ने पुलिस को भेजा नोटिस

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 अगस्त 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जीके 1 की कोठी में 14 साल की अनाथ एक झारखंडी लड़की को जबरन बंदी बनाकर काम करवाने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है।

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जैसे ही पता चला तो उन्होंने तुरंत लड़की को रेस्क्यू करवाया है। इस बात की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करके दिया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “14 साल की अनाथ झारखण्डी लड़की को दिल्ली के GK 1 की कोठी में जबरन बंदी बनवाके काम करवाते थे। लड़की को बहुत मारते भी थे और उसे कोई पैसे भी नहीं देते थे। हमको जैसे ही NGO ने उसके बारे में बताया, हमने लड़की को रेस्क्यू करवाया। पुलिस को नोटिस इशू किया है। FIR करें और अरेस्ट तुरंत हो!”