टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (08 अगस्त 2023): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET-5 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त शाम 05 बजे तक है। अभ्यर्थी 26 से 28 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।
एम्स NORCET 2023 स्टेज- I की प्रारंभिक परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित होने वाली है और स्टेज- II मुख्य परीक्षा 07 अक्तूबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होने वाली है।
आयु सीमा आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। बोर्ड ने कुछ उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान किया है। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये शुल्क लागू है। PwD श्रेणी के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।।