टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि “आजादी के बाद वस्त्र उद्योग (खादी) को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, जो पिछली सदी में इतना मजबूत था। आलम यह था कि इसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। खादी पहनने वाले लोगों को हीन भावना से देखा जाता था। 2014 से हमारी सरकार इस स्थिति और सोच को बदलने में जुटी है।”
उन्होंने आगे कहा कि “पिछले 9 वर्षों में खादी के उत्पादन में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और खादी के कपड़ों की बिक्री भी 5 गुना बढ़ गई है। देश-विदेश में खादी के कपड़ों की मांग बढ़ रही है।”