Rahul Gandhi Membership: 137 दिन बाद सदन में राहुल गांधी की हुई वापसी, पूरी रिपोर्ट

Rahul Gandhi

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसी के साथ उनके संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया। राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से चुनाव जीते थे।

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन यानी 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी। अब 137 दिन बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई।

हालांकि हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सजा के फैसले पर रोक लगा दी।।