पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सराय काले खां फ़्लाइओवर का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने सोमवार को सराय काले खां फ़्लाइओवर का निरीक्षण किया। इस बात की जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ट्विटर पर निरीक्षण की तस्वीरें शेयर करके दी है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि सराय काले खां फ़्लाइओवर का निर्माण 1 महीने की देरी से चल रहा है। केजरीवाल सरकार में इतने अहम प्रोजेक्ट में देरी क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 महीने के भीतर इस काम को पूरा किया जाए अगर अब देरी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ट्वीट में लिखा है, “सराय काले खां फ़्लाइओवर का निर्माण 1 महीने की देरी से चल रहा है। अरविंद केजरीवाल सरकार में इतने अहम प्रोजेक्ट में देरी क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज सुबह PWD इंजीनियर्स को साईट के निरीक्षण पर साफ़ चेतावनी दी है कि एक महीने के भीतर काम को पूरा किया जाए और अगर अब देरी हुई तो सख्त एक्शन के लिए तैयार रहे। हमें बहाने नहीं, नतीजे चाहिए।”