दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना बोले- दिल्ली को विकास की जरूरत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06 अगस्त 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है। इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आज उन्होंने जो आधारशिला रखी है उसमें से तीन स्टेशन दिल्ली के भी है। दिल्ली को विकास की जरूरत है। ये तीनों स्टेशन आने वाले समय में मील का पत्थर साबिक होंगे क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यहां सब कुछ बहुत उन्नत और आधुनिक होना चाहिए और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।”

साथ ही उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा कि “दिल्ली में तीन स्टेशनों का चयन करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विशेष धन्यवाद। पूरी योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।”