टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (05 अगस्त 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर एक व्यापारी से ठगी कर ली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पश्चिम जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि “हमें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर एक व्यापारी से ठगी की है। हमने तुरंत जांच शुरू की और मामले के संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।”
तो वहीं इस मामले में पीड़ित रतन सहगल ने कहा कि “करीब 7-8 अज्ञात लोग खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर हमारे घर में घुस आए। उनसे आईडी मांगी गई तो उनमें से केवल एक व्यक्ति ने आईडी दिखाई। हमने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया। परिवार सदमे में है। गिरोह में एक पुलिस कर्मी भी था।”