टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (05/08/2023): पिछले एक दशक में तस्करी के कारण सरकार को टैक्स में होने वाला नुकसान 163 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसी अविध में कुछ विशेष उद्योगों में नुकसान 340 प्रतिशत तक बढ़ा गया है। अवैध कारोबार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में ऑटो रैली का आयोजन किया गया, और आतंकी गतिविधियों के फंडिंग से लेकर स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान तक इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
फिक्की की ‘अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही तस्करी एवं जालसाजी के खिलाफ कमेटी’ (कास्केड) ने आज BEACASCADER अभियान की लॉन्चिंग के साथ अवैध कारोबार के खिलाफ अपने अभियान को और तेजी दी। इस अभियान के तहत लोगों को जोड़ने और अवैध कारोबार के खतरनाक दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता के लिए एक ऑटो रैली आयोजित की गई।
इस पहल में 250 से ज्यादा ऑटो रिक्शा चालक जुड़े, जिन्होंने फिक्की हाउस से तानसेन मार्ग तक एक तय रूट पर रैली निकाली ऑटो रैली निकाली गई।।