दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 अगस्त 2023): दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल सलमानी (25), असलम कुरेशी (37), समीर उर्फ छोटी (23), साहिल खान (21), अजीम (23) और सोहैब (23) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में उपद्रवियों की पहचान कर छापेमारी कर रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार को आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि “आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 6 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और छापेमारी की जा रही है।”

आपको बता दें कि नांगलोई में 29 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों के एक समूह और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुआ था, जिसमें 6 पुलिस कर्मियों समेत 12 लोग घायल हुए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।