लोकसभा में पास हुआ अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 अगस्त 2023): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश किया। इस विधेयक को निचले सदन यानी लोकसभा से मंजूरी मिल गई है।

लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह विधेयक हमारी सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों में एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे एकजुट और एकीकृत तरीके से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। यह एक ऐसा माहौल बनाने में भी मदद करेगा जो हमारे अंतर-सेवा संगठनों में अनुशासन को मजबूत करेगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि “मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह विधेयक सैन्य सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस विधेयक में कोई अतिरिक्त वित्तीय निहितार्थ शामिल नहीं है।”