अमित शाह ने अप्रत्यक्ष तौर पर माना कि BJP को केजरीवाल जी से डर लगता है: AAP सांसद राघव चड्ढा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 अगस्त 2023): दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस के दौरान लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “अमित शाह ने बोला कि 2015 तक तो सब ठीक था, उसके बाद हमें अधिकार छीनने की ज़रूरत पड़ी। असली मंशा स्पष्ट है। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर ये माना कि BJP को केजरीवाल जी से डर लगता है। दिल्ली आज़ाद भारत में सबसे बड़ा जनादेश अरविंद केजरीवाल को मिला, BJP की सियासी ज़मीन खत्म हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि “पंडित नेहरू, सरदार वल्लभाई पटेल और डॉ. अंबेडकर के पुराने बयान छोड़िए अमित शाह जी, अपनी पार्टी के 1980, 90, 2000 के दशक में अपने नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी जी, मदन लाल खुराना जी, साहिब सिंह वर्मा जी के बयान देख लें।”

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “BJP ने 40 साल पूर्ण राज्य के लिए संघर्ष किया और छोड़ दिया, शायद इसलिए कि वो जानते हैं। अरविंद केजरीवाल के रहते अब दिल्ली की राजनीति में एंट्री मुमकिन नहीं है।”