हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, पूर्व सीएम ने खट्टर सरकार को ठहराया दोषी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली 03 अगस्त 2023: हरियाणा के नूह में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगातार हरियाणा की खट्टर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के नूंह में जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां के पुलिस अफसर का कहना था कि उसने घटना की जानकारी सरकार को पहले ही दे दी थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अगर समय रहते सरकार ने सही फैसला किया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा हिंसा पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये सोची, समझी साजिश थी। BJP के मंत्री कहते हैं कि यात्रा में उनके पास हथियार और डंडे कैसे आए? ये सभी विवादित बयान हैं।हरियाणा की BJP सरकार प्रशासनिक तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई है। अगर पुलिस को सही निर्देश दिए जाते तो ये हादसा नहीं होता।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा में G-20 की मीटिंग होती है, जिसका सब्जेक्ट था ‘क्राइम एंड सिक्योरिटी’ दूसरी तरफ वहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम सभी को सुरक्षा नहीं दे सकते। मैं पूछता हूं कि सरकार का क्या काम होता है ? हम सरकार से मांग करते हैं कि जिसने भी दंगा भड़काने का काम किया है, उसे सजा दी जाए।।