ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर: ASI सर्वे को उच्च न्यायालय से मिली हरी झंडी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 अगस्त 2023): वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) किए जाने के मामले में गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दी।

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से कहा कि “इलाहाबाद HC ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वेक्षण शुरू होगा। सत्र न्यायालय के आदेश को HC ने बरकरार रखा।”

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने पर कहा कि “मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि एएसआई सर्वेक्षण के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और ज्ञानवापी मुद्दा सुलझ जाएगा।”

आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी की अदालत के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी।।