नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर किया जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 02 अगस्त 2023)

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। साथ ही कहा है कि दिल्ली में शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।

इसी बीच नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है। इससे पहले निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए देखे गए।

आपको बता दें हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक शामिल हैं। नूंह हिंसा मामले में अब तक कुल 41 एफआईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।