टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 02 अगस्त 2023)
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने नूंह हिंसा को लेकर बुधवार को कहा कि दिल्ली की सीमा से लगे हरियाणा के कुछ जिलों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जहां जरूरी हुआ वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।
आपको बता दें हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक शामिल हैं। नूंह हिंसा मामले में अब तक कुल 41 एफआईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Keeping in view the violence in some districts of Haryana bordering Delhi, elaborate security arrangements have been made at all sensitive places in Delhi and additional police forces have also been deployed where necessary. Any attempt to harm Delhi's security and communal…
— ANI (@ANI) August 2, 2023