नूंह हिंसा पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, ‘अमन विरोधी ताकतों को मिलकर हराना है’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 अगस्त 2023): हरियाणा के नूंह में हुई घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने हरियाणा की जनता से शांति और आपसी भाईचार कायम रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।”

आपको बता दें सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हो गई। इस घटना के बाद नूंह में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एडीजीपी ममता सिंह के मुताबिक, इस घटना में 3 लोग मारे गए हैं और 47 लोग घायल हैं।