पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली में कौनसे भगवान का करेंगे दर्शन ।बागेश्वर धाम सरकार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 अगस्त 2023): बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार मीडिया में छाए हुए हैं, जहां-जहां उनके कार्यक्रम होते हैं वहां लाखों श्रद्धालु उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं. देश से लेकर विदेश तक उनके कथा – कार्यक्रम हो रहे है। ग्रेटर नोएडा में लाखों श्रधालुओं को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री लंदन में भी अपना परचम लहरा दिया ।

लंदन में कथा करने के बाद बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर दिल्ली की धरती पर अपना कदम रख चुके है। मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साउथ दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रभु कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, जिसके लिए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

हररोज़ हज़ारों देश – दुनिया से पर्यटक और कृष्ण भक्त इस मंदिर में प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त करते है । इसी के नज़दीक दुनिया भर में मशहूर लोटस टेम्पल और कालका मंदिर भी स्थित है । तो इक तरह से दिल्ली यह क्षेत्र आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियोंका गढ़ है.