आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ संसद में किया विरोध प्रदर्शन, वापस लेने की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 अगस्त 2023): संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। वहीं आज दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश किया जाना है। इस बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य नेता इस बिल के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘प्रधानमंत्री वापस लो’, ‘अध्यादेश वापस लो’ और ‘दिल्ली का बिल वापस लो’ का नारे लगा रहे हैं।

इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ है। संविधान के खिलाफ है। देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। संवैधानिक संशोधन 2/3 बहुमत के बिना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा में भले ही पास कर लें, राज्यसभा में विपक्ष के पास इतने नंबर हैं कि इसको गिराएंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों हर राज्य में जाकर केंद्र सरकार के इस बिल के खिलाफ समर्थन मांगा था।