टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए। इसी अवधि में मलेरिया के 11 मामले भी सामने आए। दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया रिपोर्ट जारी करके दी है।
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट मुताबिक, इस साल राजधानी दिल्ली में डेंगू के अब तक कुल 243 मामले सामने आ चुके हैं। तो वहीं इस साल मलेरिया के अब तक कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं और चिकनगुनिया के 14 मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मच्छरों से पैदा होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की।