अरविंद केजरीवाल के करीबी और गाजीपुर एपीएमसी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने थामा BJP का दामन, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (29/07/2023): दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को आज राजनीतिक तौर पर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के गाजीपुर एपीएमसी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने आज इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बल्लन के साथ आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के उपाध्यक्ष अनिल झा भी भाजपा में शामिल हुए। वीरेंद्र सचदेवा ने राज कुमार बल्लन का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में चलाई जा रही जन विरोधी नीतियां सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मॉडल हैं। हर काम के पीछे सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम देना ही अरविंद केजरीवाल का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजकुमार बल्लन इस बात के उदाहरण हैं कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में काफी अंतर हैं।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा हर एक कार्य सुनोयोजित तरीके से किया जा रहा है ताकि उसमें पैसे की उगाही हो सके। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा पर भी केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत पहुंचाने के नाम पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी सरकार अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिए कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को गले लगा रही हैं।

राजकुमार बल्लन का गाजीपुर ए.पी.एम.सी. के चेयरमैन पद छोड़ भाजपा परिवार में शामिल होने को बड़ी घटना बताते हुए कहा कि यह केजरीवाल सरकार के ऊपर एक प्रश्नचिन्ह हैं और आज एक बड़ी संख्या केजरीवाल सरकार के जन विरोधी नियमों और नीति से नाखुश है और बड़े पदों पर होने के बावजूद वे आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले हैं। राज कुमार बल्लन ने आम आदमी पार्टी पर वार्तलापहीन पार्टी होने का आरोप लगाया और कहा कि जिस उम्मीद के साथ एक अच्छी राजनीति करने के उद्देश्य से हमने पार्टी ज्वॉइन की थी, उसमें हमें पिछले दो सालों में सिर्फ निराशा हाथ लगी। बाढ़ में मात्र 10,000 रुपये का मुआवजा देना केजरीवाल की अनैतिकता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को कभी केजरीवाल कोसा करते थे आज उन्हीं के साथ गले मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के अंदर लोकतांत्रित प्रक्रिया की कोई जगह नहीं है और केजरीवाल सिर्फ अपनी बात को मनवाने में विश्वास रखते हैं।।