टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 जुलाई 2023): संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। आज भी मणिपुर मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा होने के आसार है। मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किए जाते हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि कई विधेयक संसद में पेश और पारित किए जाते हैं। मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि अब लोकसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने मणिपुर वायरल वीडियो पर कहा कि “I.N.D.I.A ब्लॉक का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा। मणिपुर वायरल वीडियो मामले को 85 दिनों के बाद सीबीआई को सौंपने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।”