मणिपुर मामले पर क्यों है पीएम की चुप्पी, क्यों नहीं सुलझ रहा ये मामला। इनसाइड स्टोरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 जुलाई 2023): पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य मणिपुर जो बीते कई महीनों से हिंसा की आग में धधक रहा है। लाख प्रयासों के बावजूद वहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा को लेकर देशभर में इसकी चर्चा हो रही है। लोग अपने -अपने नजरिए से इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर पीएम मोदी इस मामले पर चुप क्यों हैं और सख्ती क्यों नहीं बरत रहे हैं।

लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब कभी भी देश के भीतर अर्थात् गृह संघर्ष की स्थिति होती है तो प्रथम रास्ता बातचीत का होता है और सरकार सख्ती बरतने से बचती है। लेकिन यदि संघर्ष कर रहे दोनों पक्ष ही आपस में बात करने को तैयार ना हो तो सरकार और शासन क्या करें?

ऐसा ही कुछ मामला मणिपुर का है जहां संघर्ष कर रहे दो समुदाय कुकी समुदाय और मैतेय समुदाय आपस में किसी प्रकार का कोई वार्ता करने को तैयार ही नहीं है। और यही एक बड़ा कारण है कि पीएम इस मामले को लेकर चुप हैं और दोनो समुदाय के बीच बातचीत का रास्ता तलाश रहे हैं और किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं बरत रहे हैं।।