टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (27 जुलाई 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UGC द्वारा तैयार विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान से संबंधित 12 भारतीय भाषाओं में 100 किताबें लॉन्च करेंगे। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर प्रगति मैदान में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन कर रहा है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
तकनीकी, कौशल विकास, इनोवेशन रिसर्च आदि में आए बदलावों पर आधारित नये भारत को दर्शाती प्रदर्शनी का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। प्रोफेसर कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग की तर्ज पर इस साल से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्रों को भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इसकी कुछ किताबें तैयार हो गई है और अन्य के अनुवाद का काम जारी है। शिक्षार्थी एनईपी का मूल है और इसकी सिफारिशों का सीधा लाभ ले सकेंगे।।