टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 जुलाई 2023): 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है। लेकिन विपक्षी पार्टियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब समाजवादी पार्टी को एक करारा झटका लगा है।
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ सपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने वाली शालिनी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भारतीय राजनीति में अहम पहचान रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा के उपसभापति स्व. श्यामलाल यादव के परिवार ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उनकी पुत्रवधु शालिनी यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
वही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ पियूष यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि मोदी के खिलाफ चुनाव में शालिनी दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं डॉ पियूष यादव भी पूर्वांचल के जानेमाने चिकित्सक हैं। भाजपा के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह की मौजूदगी में इन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया।।