टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 जुलाई 2023): राजधानी दिल्ली में Eye Flu का प्रकोप जारी है। अगर आपकी भी आखें लाल या गुलाबी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सलाह लें। दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश और जलजमाव के कारण बाढ़ की स्थिति देखने को मिली। ऐसे में इस बार दिल्ली में मानसून में डेंगू के अलावा कंजिक्टवाइटिस वायरस यानी आई फ्लू के मामलों में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों की मानें तो बीते एक सप्ताह में दिल्ली में मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।
क्या है लक्षण?
दिल्ली में पिंक आई के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। इसमें आखों का लाल होना, आखों में सूजन, किरकिराहट महसूस होना, पानी आना, हल्का पीला डिस्चार्ज होना और सिर दर्द इसके प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में नजदीकी डॉक्टर्स से जरूर सलाह लें।
बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक मानसून में ह्यूमिडिटी की वजह से ज्यादा पसीने आते हैं,जिस कारण लोग अपनी आखों को बार-बार छूते हैं और इससे संक्रमण काफी तेजी से फैलता है। इसे ठीक होने में पांच से सात दिनों का वक्त लगता है। इसमें इलाज से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ऐसे रखें आखों का खयाल
• आखों को ठंडे पानी से साफ करें।
• तौलिए और नैपकिन शेयर करने से बचें।
• आखों को गंदे हाथों से ना छुएं।
• आखों पर काले चश्मा का प्रयोग करें।
• स्विमिंग से बचें।