टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, (24/07/2023): मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सदन में विपक्ष की तरफ से यह मांग की जा रही है कि प्रधानमंत्री सदन में आकर इस मामले पर जवाब दें। लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है।
गृह मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री कर्नाटक के चुनाव में लगे थे। प्रधानमंत्री तब बोले जब देश के सुप्रीम कोर्ट ने उनको फटकार लगाई तब उन्होंने सदन के बाहर कुछ सेकंड के लिए कहा कि मुझे बहुत दर्द हुआ। चाणक्य ने सही कहा है कि किसी शासक को यह अधिकार नहीं है कि वे सार्वजनिक तौर पर कहे कि मुझे दर्द हुआ।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि दर्द, क्रोध आए और ऐसी घटना न घटे वह देखने का काम शासक का है। आप इस देश के लोगों को गुमराह करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे? आज गृह मंत्री ने सरेआम झूठ बोला- सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। आप इस देश के लोगों को गुमराह करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे?