टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 जुलाई 2023): मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेरने में लगी हुई है, और इस मुद्दे पर ससंद में चर्चा की मांग कर रही है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि वो मणिपुर के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।”
आपको बता दें मानसून सत्र के तीसरे दिन भी मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ जिस कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसपर दोनों सदनों में बयान दें।