चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, 44 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और 120 रोल जब्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जुलाई 2023): पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने चीनी मांझा (पतंग की डोर) के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी जिलों में तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने 44 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और चीनी मांझे के 120 रोल जब्त किए।

इस मामले में जानकारी देते हुए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि “पुलिस आयुक्त (सीपी) संजय अरोड़ा के निर्देशन में दिल्ली पुलिस ने चीनी मांझा (पतंग की डोर) के खिलाफ अभियान चलाया और दिल्ली के सभी जिलों में तलाशी ली। 120 चीनी मांझा रोल जब्त किए गए और 44 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। सीपी ने डीसीपी को निर्देश दिए हैं और जमीन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए की गई कार्रवाई की निगरानी की जा रही है।”