यूपी नीट यूजी काउन्सलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, जाने कैसे करे आवेदन ।

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (23 जुलाई 2023): चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट 2023 की काउंसलिंग के पहले दौर का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीजीएमई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पहले काउंसलिंग दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी, जो उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में रैंक होल्डर हैं वे पात्रता रखते हैं वे उम्मीदवार एडमिशन की इस प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पहले काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई को सुबह 11 बजे समाप्त होगी।

उम्मीदवारों को 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से 28 जुलाई को शाम 5 बजे तक पेमेंट करना होगा। छात्रों को शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. पहले काउंसलिंग राउंड की मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को घोषित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच अपने पसंदीदा संस्थानों के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भरने का फॉर्म भरना होगा।