चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वाले सात लोग गिरफ्तार, 200 पतंगे और 33 रोल बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। अगर आप भी चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 200 पतंगें और चाइनीज मांझे के 33 रोल/पुली बरामद की है।

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी आउटर ने शुक्रवार को बताया कि “पतंग उड़ाने से व्यक्तियों या जानवरों को खतरा, चोट लगने की संभावना या चिंता पैदा करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। चाइनीज मांझा बेचना जितना अपराध है, उसका उपयोग करना भी उतना ही अपराध है। उनके पास से 200 पतंगें और चाइनीज मांझे के 33 रोल/पुली भी बरामद हुए हैं।”