टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जुलाई 2023): राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को मणिपुर घटना की निंदा की। आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर के DGP को तुरंत उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी की है।
इस मामले में NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली है, हमने इसमें DGP, CS और मणिपुर प्रशासन से बात की है। यह वीडियो मई का है, मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। मैंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने ट्विटर को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं ज़ाहिर की।”
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने का भयावह वीडियो सामने आया है। ये वायरल वीडियो 4 मई की है, जो बुधवार को वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मणिपुर में पुरुषों की एक भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं।