टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (19/07/2023): देश में 2024 लोकसभा चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है। ऐसे में तमाम विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के बाद INDIA नाम से एक अपोजिशन तैयार की गई है। वहीं INDIA की तरफ से अब पुराने घटक दलों को जोड़ने की भी कोशिश शुरू हो गई है।
विपक्षी पार्टियों की तरफ से संयुक्त पार्टियों का नाम अब INDIA रखा गया है, तो वहीं बीजेपी कह रही है कि भारत अब नया भारत हो गया है। बेंगलुरु में हुई विपक्ष की महा बैठक के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की भी बैठक हुई।
महागठबंधन के एलाइंस का INDIA नाम रखने पर अब विरोध भी शुरू हो चुका है। आज दिल्ली के कनॉट प्लेस बाराखंभा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दायर की गई है। दिल्ली के बाराखंभा पुलिस स्टेशन में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ ‘भारत’ के नाम के अनुचित उपयोग और चुनावों में अनुचित प्रभाव और छवि के लिए उक्त नाम के उपयोग के लिए एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। आपको बतादें कि शिकायतकर्ता डॉ. अवनीश मिश्रा ने इन पक्षों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। वह इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में राजनीति भी गरम हो गई है।।