‘मोदी सरनेम’ मामले में बड़ा अपडेट: राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 जुलाई 2023): ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को सुनवाई करेगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, “सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है, जिसमें गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था, जिसमें सूरत अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी।”

बता दें कि राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया।