टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जुलाई 2023): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज यानी सोमवार से संयुक्त विपक्ष की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक में 26 राजनीतिक पार्टी शामिल होंगी। वहीं बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है। बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है।”
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में पहली बैठक 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बुलाई थी, जिसमें 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे। वहीं आज से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होने वाली है।