Delhi: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया अस्पतालों का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और जलभराव के बीच डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जलभराव के बाद वेक्टर जनित बीमारियाँ बढ़ जाती है, अस्पतालों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सरकार की तरफ़ से फ्री बिजली, पानी, खाना, डॉक्टर, दवाई दी जा रही है, नोएडा, फ़रीदाबाद भी डूबा हुआ है, पर ऐसी सुविधा मुझे नहीं लगता, लोगों को कहीं मिल रही है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में दोबारा यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी पर कहा कि मामूली बढ़ोतरी हुई है, घबराने की जरूरत नहीं है। अगर हथिनी कुंड से ज्यादा पानी नहीं छोड़ा गया, तो स्थिति नियंत्रण में रहेगी।।