टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश को लेकर विपक्षी दलों का समर्थन मांग रही आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिल गया है। वहीं इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारा मत हमेशा स्पष्ट था कि संघीय ढांचे पर कभी भी और कहीं भी कोई हमला हो, हम उसके खिलाफ हैं। जब से ये(भाजपा) सरकार आई है, पिछले 9 साल से संघीय ढांचे पर हमले बोले जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ये संघ की विचारधारा ही ऐसी है कि ये लोग संघीय ढांचे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। राज्यों के अपने अधिकार क्षेत्र होते हैं जिस पर मोदी सरकार हमले करती आई है। दिल्ली का जो अध्यादेश केंद्र सरकार लाई है, हम उसके विरोध में हैं।
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक होने वाला है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी विपक्ष की बैठक में शामिल होगी या नहीं इस पर निर्णय लिया जाएगा।।