टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 जुलाई 2023): आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है। उन्होंने ये दावा तब किया है जब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि केंद्र के अध्यादेश को लेकर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट में लिखा है, “कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की। यह एक सकारात्मक विकास है।”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि “मुझे लगता है कि वे (आप) कल बैठक में शामिल होने वाले हैं। जहां तक अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) का सवाल है, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं।”
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक होने वाला है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले आज रविवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल होगी या नहीं इस पर निर्णय लिया जाएगा।