टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 जुलाई 2023): दिल्ली के बाढ़ और सिंचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार और IFC सेक्रेटरी आशीष कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सौरभ भारद्वाज ने अपने पत्र में कहा है कि “नौकरशाहों ने जानबूझकर 2 मंत्रियों के निर्देशों की अनदेखी की। मंत्रियों ने इन अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि WHO बिल्डिंग रेगुलेटर की मरम्मत के लिए रात में NDRF और आर्मी इंजीनियर्स रेजिमेंट को बुलाएं।”
उन्होंने कहा कि “अधिकारियों ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित लुटियंस दिल्ली के वीआईपी क्षेत्रों में बाढ़ का कारण बने निर्देशों की अनदेखी की। बाद में एलजी ने दावा किया कि काम तभी हो सकता है जब एनडीआरएफ और इंजीनियर्स रेजिमेंट को अगले दिन बुलाया जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि “यदि मंत्रियों के निर्देशों का पालन किया गया होता और पिछली रात सेना/एनडीआरएफ को बुलाया गया होता तो बाढ़ से बचा जा सकता था।अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ साजिश रची।”