मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है। इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि “उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई। शवों को अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।”

बता दें कि यमुना का जलस्तर गुरुवार को 208.66 मीटर तक पहुंच गया था। वहीं अब यमुना के जलस्तर में कमी आना शुरू हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शाम 5 बजे यमुना का जलस्तर 208.20 मीटर तक पहुंच गया है।