MCD के स्कूलों में जरूरत पड़ने पर रिलीफ कैंप बनाने के निर्देश: दिल्ली मेयर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 जुलाई 2023): दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने MCD के स्कूलों को जरूरत की स्थिति में रिलीफ कैंप बनाने के आदेश दिए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को ट्वीट करके दी है।

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर कहा कि “MCD के स्कूलों में जरूरत पड़ने पर रिलीफ कैंप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी सेट्रल जोन और नरेला के एक-एक स्कूल में रिलीफ कैंप बनाया गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ क्षेत्रों के‌ स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पानी का स्तर बढ़ता है तो टीचर्स ऑनलाइन पढ़ाएंगे।”

बता दें कि आज भी यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा है और दोपहर 2 बजे तक इसका स्तर 208.62 मीटर तक दर्ज किया गया है। यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है।