टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जीएसटी की 50वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी भी शामिल हुई। बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि हम जीएसटी नेटवर्क को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के दायरे में लाने का विरोध करते है।
आतिशी ने कहा कि “दिल्ली सहित कई वित्त मंत्रियों द्वारा एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया कि क्यों GST को PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत लाया गया है? 7 जुलाई को एक अधिसूचना जारी की गई जिससे पूरे GST प्रणाली को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत लाया गया। इसका मतलब है कि जो लोग GST भरते हैं, उन पर अब PMLA के तहत ईडी द्वारा मुकदमा चलाया जा सकता है। हमने देखा है कि कैसे ईडी का इस्तेमाल लोगों को परेशान करने और गिरफ्तार करने के लिए किया जाता है। हम इसका विरोध करते हैं, हमने चर्चा की मांग की है।”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेट टैक्स नेटवर्क (GSTN) को पीएमएलए के तहत लाने का फैसला किया है, जिसके लिए 7 जुलाई को अधिसूचना भी जारी किया है। GSTN के पीएमएलए में शामिल होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय जीएसटी से जुड़े मामलों में सीधे कार्रवाई कर सकेगी।